दहेज में नकदी व कार न मिलने पर विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष पर आरोप
पलवल। (गुरुदत्त गर्ग) दहेज में नकदी व कार न मिलने पर सुसरालजनों पर 24 वर्षीय विवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। शहर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सुसराल पक्ष के सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। [caption id="attachment_269239" align="aligncenter"] शहर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सुसराल पक्ष के सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।[/caption] जांच अधिकारी भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि राजीव नगर निवासी सतीश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होनें अपनी बहन संतोष की शादी फरवरी वर्ष 2018 में गांव आलापुर निवासी योगेश के साथ की थी। शादी में हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन संतोष के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और दहेज में दो लाख रुपये नकद व एक कार लाने के लिए संतोष को प्रताड़ित करने लगे। [caption id="attachment_269238" align="aligncenter"] जांच अधिकारी भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार मामले की जानकारी देते हुए[/caption] पीड़ित का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति योगेश, ननंद सोनिया, सोनम, चंचल, ससुर जलसिंह, सास कमलेश व ननदोई ने 12 मार्च की दोपहर को संतोष को जहर पिलाकर मौते के घाट उतार दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : नशे का इंजेक्शन देकर डेंटिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार