ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, कुछ ऐसे महिलाओं को निशाना बना रहे ठग
बिलासपुर। ठगों द्वारा लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। कभी एटीएम ब्लॉक होने, कभी इनकम टैक्स के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगा जा चुका है लेकिन इस बार ठगों ने गर्भवती महिलाओं को ठगने का नया हथकंडा अपनाया है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में सामने आया है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि महिला की होशियारी के चलते यह ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका लेकिन इस तरह की तीन शिकायतें बाल -विकास विभाग जिला अधिकारी बिलासपुर के पास आई हैं। [caption id="attachment_386345" align="aligncenter"] ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, कुछ ऐसे महिलाओं को निशाना बना रहे ठग[/caption] यह ऑडियो बिलासपुर जिला की है, जिसमें फोन करने वाला कहता है कि वह जिलाधीश ऑफिस से बोल रहा है। आपको 19 जून, 2019 को बच्चा हुआ है तथा इसके लिए क्या आपको सरकार की तरफ से 5 हजार रुपए मिले हैं या नहीं? इस पर महिला कहती है कि 5 हजार रुपए मिले हैं, जिस पर फोन करने वाला कहता है कि यह पैसा आपको कैश में मिला या फिर बैंक खाते में? महिला द्वारा यह बताने पर कि पैसा खाते में मिला है तो फोन करने वाला कहता है कि आपको अब 7 हजार और मिलेंगे और अपनी डिटेल बताओ लेकिन महिला ने बातचीत से जांच लिया की कोई व्यक्ति उसके पैसे साफ करना चाहता है। महिला ने कहा कि अगर उसे और पैसे मिलने हैं तो वह अपनी डिटेल डीसी ऑफिस देंगी। [caption id="attachment_386344" align="aligncenter"] ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, कुछ ऐसे महिलाओं को निशाना बना रहे ठग[/caption] जिलाधीश बिलासपुर ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बाल बिकास अधिकारी बिलासपुर को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इस बारे में बाल विकास कार्यक्रम जिला अधिकारी अंजू बाला ने गर्भवती महिलाओं से आग्रह किया है कि किसी भी अजनबी को अपने आधार कार्ड, एटीएम, बैंक खाते की बिल्कुल भी जानकारी ना दें। सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के द्वारा प्रदान किए जाने वाले आर्थिक लाभ के प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशावर्करों के सम्पर्क में रहें। यह भी पढ़ें: उपनिदेशक कृषि घूस लेते गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर भेजा