धरने पर बैठे कर्मचारियों के साथ कटोरा लेकर चंदा लेने निकले नवीन जयहिंद, जानिए क्या है मामला
करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने धरने पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन किया। उन्होंने कटोरा लेकर चंदा इकट्ठा किया। जिसे सरकार के पास पहुंचाने की बात कही। साथ ही पैसों की कमी बताने वाली सरकार भाजपा को भी जनता से मांगकर खजाना भरने की बात कही। नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकाSSर रोजगार नहीं दे सकती। सरकार के पास पैसा नहीं है। 10 दिनों में धरने पर बैठे कर्मचारियों का समाधान नहीं किया तो पूरे प्रदेश के सभी हटाए कर्मी करनाल में इकट्ठा होंगे। वहीं आम आदमी के सवाल से नवीन जयहिंद बचते नजर आए और पक्ष व विपक्ष में कोई टिप्पणी नहीं की। आम आदमी पार्टी के सवाल पर नवीन जयहिंद ने कहा कि पार्टी के बारे में पार्टी वाले बताएंगे। सबका भला होना चाहिए। मेरा खुद का कोई भविष्य नहीं है, मैं आज की बात कर रहा हूं। नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के 2200 कर्मचारियों को हटाया गया है। कोरोना के समय के कर्मचारी हैं। कोरोना काल में मुसीबत के समय सरकार का साथ दिया है। यह अहसान फरामोशी है। सरकार का घटियापन है। मेरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्री अनिल विज से निवेदन है कि धरने पर बैठे युवाओं को वापस लिया जाए। मंत्री अनिल विज खुद कोरोना में मरने से बचे हैं। ऐसे में कोरोना से बचाने वालों को आज बाहर किया जाना गलत है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 1 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। हमारी मांग की है कि हमें वापस हमारी पोस्ट पर लिया जाए। हमसे कोई बात करने नहीं आया है। जब तक हमें नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक यहां से उठने वाले नहीं है। कोविड में नौकरी करते रहे।