जयहिंद की सफाई, बीमार होने के चलते भिवानी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे केजरीवाल
चरखी दादरी। नवीन जयहिंद ने भिवानी में प्रस्तावित अभिभावक सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नहीं पहुंचने पर सफाई दी है। जयहिंद ने कहा कि केजरीवाल बीमार होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। अगर इस बात को लेकर कोई धरना व भूख हड़ताल करता है तो वह गलत है। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं को कर्जा लेकर कार्यक्रम करने से बचने की भी नसीहत दी है। यह भी पढ़ें : आप ने जेजेपी को समर्थन दिया था, गठबंधन नहीं किया : जयहिंद गौरतलब है कि अभिभावक सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के न पहुंचने से कार्यक्रम के आयोजक भूख हड़ताल पर हैं। आयोजक दयानंद गर्ग को भूख हड़ताल पर बैठे 60 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। गर्ग का कहना है कि अगर स्वयं केजरीवाल आकर अनशन खुलवाएंगे तो ठीक नहीं तो भूख हड़ताल या फिर भगवान ही उठाए। [caption id="attachment_249873" align="aligncenter"] अरविंद केजरीवाल के न पहुंचने से कार्यक्रम के आयोजक भूख हड़ताल पर हैं[/caption] यह भी पढ़ें : कार्यक्रम में नहीं आए केजरीवाल तो हड़ताल, 50 घंटे से नहीं पिया पानी वहीं गर्ग ने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल नहीं आये तो 5 लाख पर्चे विरोध में हरियाणा भर में बंटवाए जाएंगे और केजरीवाल के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। यह भी पढ़ें : जींद उपचुनाव में 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 16 को नोटा से भी कम मिले वोट हालांकि आयोजकों का कहना है कि केजरीवाल ने भीड़ कम होने के चलते अपना दौरा रद्द किया है। ऐसे में जयहिंद की सफाई किसी के गले नहीं उतर रही है।