राजीव वर्मा को बनाया गया चंडीगढ़ का नया एडवाइजर, यहां देखें आईएएस की नियुक्ति की लिस्ट
Rahul Rana
January 29th 2024 05:49 PM
ब्यूरो : वर्ष 1992 बैच के राजीव वर्मा को चंडीगढ़ का नया एडवाइजर बनाया गया है। आपको बता दें कि वह इससे पहले पुडुचेरी के चीफ सेक्रेटरी थे। गौरतलब है कि आईएएस धर्मपाल के रिटायर होने के बाद से चंडीगढ़ में एडवाइजर का पद खाली है और गृह सचिव नितिन कुमार यादव को एडवाइजर का एडिशनल चार्ज दिया गया था।