Ayodhya: हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, देखें तस्वीरें
Rahul Rana
January 22nd 2024 10:50 AM
ब्यूरो: अयोध्या नगरी सजकर तैयार है। 500 सालों से अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार कर रहे राम भक्त आज खुशी से झूम रहे हैं। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा आज होने वाली है। जिसके के लिए सिनेमा की दुनिया के दिग्गज पहुंच रहे हैं और कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो अयोध्या पहुंच चुके हैं।
अनुपम खेर रविवार को रामलला की नगरी में पहुंच गए थे। आज वह हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
अनुपम खेर सुबह-सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने हाथ जोड़कर सच्चे मन से पूजा अर्चना की और ईश्वर से आशीष लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर जय श्री राम के नारे लगे।