IPL 2022: रोमांचक जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंची पंजाब, मुंबई का उड़ने लगा मजाक

By  Vinod Kumar April 14th 2022 05:44 PM -- Updated: April 14th 2022 06:04 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अपने चिरपरिचित अंदाज में रोमांच से भरे मुकाबलों के साथ दर्शकों का जबर्दस्त मनोरंजन कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस सीजन के 23वें मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को करारी शिकस्त देते हुए इस बार की तीसरी जीत अपने नाम दर्ज की और मुंबई को लगातार अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। Mumbai Indians, social media, pbks अपनी इस जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर चुटकियां लेनी शुरू कर दी हैं। इसे लेकर स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू ऐप पर कोई फिल्मों के मीम्स शेयर कर रहा है तो कोई मुंबई और पंजाब के बीच हुए कुल मुकाबलों से आगामी मैचों का कयास लगा रहा है। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी इस जीत को पंजाब के लिए लाजवाब बताया है।

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर, डॉ क्रिक पॉइंट ने कू ऐप पर अपनी पोस्ट में लिखा कि मुंबई इंडियंस अभी भी अपने कैंपेन की शुरुआत के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि पंजाब अपना तीसरा मुकाबला भी जीत चुकी है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल 28 मुकाबलों का जिक्र किया, जिसमें 15 मुंबई के नाम रहे और 13 मुकाबले पंजाब के पक्ष में रहे।
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी अपनी एक कू पोस्ट में आखिरी के ओवर्स में पंजाब की शानदार कमबैक का जिक्र करते हुए लिखा, "क्रिकेट का जबरदस्त खेल जहां #MIvsPBKS में भाग्य अपना खेल खेल रहा है। पंजाब ने डेथ ओवरों में गेंद और बल्ले दोनों से वापसी की।"
इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके बाद कू ऐप समेत अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मयंक ट्रेंड में छा गए।
बता दें कि पंजाब की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। मयंक और धवन के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। बेयरस्टो 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। Mumbai Indians, social media, pbks लिविंगस्टोन 3 गेंद में 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। धवन ने पांच चौकों और तीन छक्कों के दम पर 50 गेंदों पर सर्वाधिक 70 और मयंक ने छह चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि जितेश ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 15 गेंदों पर 30 और शाहरुख ने दो छक्कों की मदद से छह गेंदों पर 15 रन की तूफानी पारी खेली। Mumbai Indians, social media, pbks

Related Post