पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ‘काशी’ गैंग का सरगना अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

By  Arvind Kumar October 6th 2020 05:58 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भिवानी जिले से मोस्ट वांटेड, 25,000 रुपये के इनामी अपराधी व काशी गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक रिवाल्वर और चार कारतूस भी बरामद किए हैं। Most wanted and kingpin of dreaded ‘Kashi’ gang arrested हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजोखरा निवासी विकास उर्फ काशी के रूप में हुई है, जो कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। इसे सीआईए की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद काबू किया। यह भी पढ़ें: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद Most wanted and kingpin of dreaded ‘Kashi’ gang arrested 25,000 रुपये का इनामी अपराधी हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामलों में सजायाफता था। इसके अतिरिक्त, राजस्थान में दर्ज दो मामलों सहित लगभग 11 आपराधिक मामलों में वांछित था। अपराधी विकास 2017 में जेल से बाहर आया और वापस लौटने में विफल रहा। [caption id="attachment_437523" align="aligncenter"] Most wanted and kingpin of dreaded ‘Kashi’ gang arrested[/caption] उल्लेखनीय है कि डीजीपी हरियाणा मनोज यादव के निर्देशों की अनुपालना करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा अतिवांछित और कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Post