ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
[caption id="attachment_469659" align="aligncenter"] ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल[/caption]
दरअसल ट्रैक्टर परेड के दौरान निर्धारित रूटों से हटकर अलग रूटों पर परेड करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप
[caption id="attachment_469660" align="aligncenter"] ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल[/caption]
सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों के जत्थे और पुलिस के बीच मुकरबा चौक पर भिड़ंत हुई है। किसानों का ट्रैक्टर मार्च मुकरबा चौक से कंझावला जाने वाला था, लेकिन ऐन वक्त पर किसानों ने अपना रूट बदल दिया। वह आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ गए। नोएडा मोड़ पर भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ।
यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट
[caption id="attachment_469662" align="aligncenter"] ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल[/caption]
बहरहाल पुलिस ने उपद्रव व हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है। कल तक मामले में 15 केस अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे और आज सुबह 7 और मामले दर्ज कर लिए गए हैं।