9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा

By  Arvind Kumar December 7th 2020 04:49 PM

जींद। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के भारत बंद का कांग्रेस समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 9 दिसंबर का इंतजार नहीं करना चाहिए और तुरंत किसानों की मांगे माननी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। [caption id="attachment_455801" align="aligncenter"]Hooda on Farmer Protest 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा[/caption] उन्होंने कहा कि नए कानून से देश में दो मंडियां बन जाएंगी। एक APMC मंडी और एक बाहर की निजी। हुड्डा ने कहा कि हमने 2007 में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग शुरू की थी लेकिन MSP को जरूरी बनाया गया था। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में बैंक गारंटी का प्रावधान किया गया था। [caption id="attachment_455802" align="aligncenter"]Hooda on Farmer Protest 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा[/caption] हुड्डा ने कहा कि नए कानून में निजी कंपनियां अपने हिसाब से रेट तय करेंगी। किसानों को इससे नुकसान होगा। हमने राज्यपाल से तुरन्त विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455800" align="aligncenter"]Hooda on Farmer Protest 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा[/caption] "जेजेपी के कई और निर्दलीय विधायक किसानों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं विधानसभा का तुरन्त सत्र बुलाया जाए ताकि जो विधायक किसानों के साथ खड़े होने का दावा करते हैं उनका भी पता चल जाएगा कि वो किसके साथ खड़े है?", भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

Related Post