नई दिल्ली। तलाक की खबरों के बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को कहा कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी वैध नहीं थी और वे काफी समय से अलग हैं। उन्होंने कहा, "विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की विवाह विनियमन के अनुसार, समारोह अमान्य है। इसके अलावा, चूंकि यह एक इंटरफेथ शादी थी, इसलिए इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत सत्यापन की आवश्यकता होती है, जो नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, यह शादी नहीं बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप थी। इस प्रकार तलाक का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि हमारा अलगाव बहुत पहले हुआ था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मेरा इरादा अपने निजी जीवन को अपने तक सीमित रखना था।
[caption id="attachment_505021" align="aligncenter"] टीएमसी सांसद नुसरत जहां बोलीं- निखिल जैन से 'वैध' नहीं शादी[/caption]
यह भी पढ़ें– खेत व खलिहान को नष्ट करने में जुटी है भाजपा-जजपा सरकार: सुरजेवाला
यह भी पढ़ें– सपा नेता अखिलेश यादव के बदले सुर, लगवाएंगे वैक्सीन
बता दें, पिछले कुछ महीनों से नुसरत और निखिल की तलाक की ख़बरें आ रही थीं। वहीं, कुछ दिन पहले नुसरत के प्रेग्नेंट होने की ख़बरें भी मीडिया में आयी थीं, जिन पर नुसरत ने चुप्पी साध रखी है।