मनोज कुमार होंगे भारत के नए डीजीएमओ, 1 मई को संभालेंगे पदभर

By  Vinod Kumar April 19th 2022 05:41 PM

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार को सैन्य अभियान का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह एक मई को नया पदभार संभालेंगे। मनोज कटियार की प्रारंभिक शिक्षा एक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई थी। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार को उनके कुशल सैन्य प्रशासन और सफल रणनीतियों के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से भी नवाजा जा चुका है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने पिछले साल अप्रैल में मथुरा स्थित 'वन स्ट्राइक कोर' के नए कमांडर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वन स्ट्राइक कोर पाकिस्तान और चीन दोनों सीमाओं पर आक्रामक अभियानों के लिए होता है। Lt Gen Katiyar is new Director-General of military operations नेशनल डिफेंस एकेडमी (खडकवासला) और इंडियन मिलिट्री एकेडमी (देहरादून) में अपनी मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद उन्हें जून 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था।उन्होंने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ दो बार अपनी बटालियन की कमान संभाली थी। Lt Gen Katiyar is new Director-General of military operations मनोज कटियार ने पश्चिमी बॉर्डर के साथ एक इन्फैंट्री ब्रिगेड और एक आर्मी हेडक्वार्टर रिजर्व माउंटेन डिवीजन की भी कमान संभाली है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स से लेकर कटियार ने सभी जरूरी कोर्सज़ किए हैं। उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज से पढ़ाई की थी। Lt Gen Katiyar is new Director-General of military operations मनोज अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल वॉर कॉलेज से ग्रेजुएट भी हैं। उन्होंने भूटान में इंडियन मिलिट्री ट्रेनिंग टीम में एक इंस्ट्रक्टर और डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक डायरेक्टिंग स्टाफ के तौर पर भी काम किया है। वहीं। इसके साथ नेए सेना प्रमुख की जिम्मेदारी मनोज पांडे 30 अप्रैल से संभालेंगे। उनका कार्यकाल दो वर्ष से ज्यादा का होगा।

Related Post