पटियाला हिंसा: IG-SSP को सरकार ने हटाया, DGP से सीएम मान नाराज...शहर में इंटरनेट बंद
पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी एक मार्च को लेकर दो समूहों में झड़प में चार व्यक्तियों के घायल होने के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच शु्क्रवार को हुई झड़प में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को हिरासत के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंसा की गाज पुलिस के तीन बड़े अफसरों पर गिरी है। पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के IG राकेश अग्रवाल और SSP नानक सिंह को हटा दिया है। अब मुखविंदर सिंह छीना नए IG और दीपक पारिख नए SSP होंगे। सिटी SP को हटाकर वजीर सिंह खैहरा को लाया गया है। इधर, हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पटियाला में बंद कॉल किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने आज सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी हैं। डोंगल से भी इंटनरेट नहीं चलेगा। शहर में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक कर्फ्यू भी लगाया गया था। पूरे पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। सूत्रों के मुताबिक पटियाला हिंसा मामले में पंजाब के DGP से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद नाराज हैं. कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। तीन अफसर इस मामले में पहले ही नप चुके हैं। इस मामले पर पटियाला की डिप्टी कमिश्रर ने कहा, शांति बनाए रखी जानी चाहिए। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जाए। तीन घटनाओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर मिली जानकारी के जरिए सबूत जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, हम छापेमारी कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि कल पटियाला में दो गुटों के बीच मार्च के दौरान झड़प हो गई थी। इसी दौरान तलवारें और पत्थर चले थे। इसके बाद शहर के हालात बेकाबू हो गए थे। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी।