करनाल से चुनाव लड़ सकती हैं मेनका गांधी

By  Arvind Kumar March 12th 2019 04:25 PM -- Updated: March 12th 2019 04:27 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपनी परंपरागत लोकसभा सीट पीलीभीत को छोड़कर करनाल से चुनाव लड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेनका गांधी ने पार्टी नेतृत्व को इस बारे अवगत करवा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मेनका गांधी ने पीलीभीत से अपने बेटे वरुण गांधी को चुनाव लड़वाने की इच्छा जताई है। [caption id="attachment_268455" align="aligncenter"]maneka_varun वहीं बताया जा रहा है कि मेनका गांधी ने पीलीभीत से अपने बेटे वरुण गांधी को चुनाव लड़वाने की इच्छा जताई है।[/caption] जानकारी के मुताबिक मेनका गांधी के करनाल में पारिवारिक संबंध हैं। मेनका गांधी के दादा सरदार दत्तर सिंह भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद करनाल आकर ही बसे थे। ऐसे में मेनका करनाल के लिए नई नहीं है और इससे उनके यहां से जीतने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। हालांकि इस बारे पार्टी या फिर मेनका की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें : पहलवान योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

Related Post