यमुनानगर में शख्स की पीट पीटकर हत्या, सरपंच सहित अन्य लोगों पर आरोप

By  Arvind Kumar August 22nd 2019 04:17 PM -- Updated: August 22nd 2019 04:19 PM

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यहां के बिलासपुर के अंतिम छोर पर बसे गांव भटटूवाला में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे परिवार वालों ने गांव के सरपंच पर ही आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सरपंच सहित आधा दर्जन के करीब लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। [caption id="attachment_331502" align="aligncenter"]Murder 1 यमुनानगर में शख्स की पीट पीटकर हत्या, सरपंच सहित अन्य लोगों पर आरोप[/caption] दरअसल कस्बा बिलासपुर के गांव निवासी मोहनजीत गांव में आटा चक्की का काम करता है। मोहनजीत का देर रात गांव के सरपंच के साथ कोई विवाद हो गया। आरोप है कि इस विवाद के बाद सरपंच आधा दर्जन के करीब युवकों को अपने साथ लाया और आते ही उसने मोहनजीत की पिटाई शुरू कर दी। [caption id="attachment_331504" align="aligncenter"]Police 1 यमुनानगर में शख्स की पीट पीटकर हत्या, सरपंच सहित अन्य लोगों पर आरोप[/caption] बताया जा रहा है कि मोहनजीत पर तब तक लात घूसे चलते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ा। मोहनजीत की सांसे रूकते ही सरपंच व उसके साथी मौके से फरार हो गए। परिवार के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मोहनजीत को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मोहनजीत को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें : रोड जाम कर रहे छात्रों का बस सवार शख्स से हुआ झगड़ा, खूनी संघर्ष में 9 घायल

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post