रात के अंधेरे में बच्चे को उठाने की कोशिश, परिजनों को देखकर हुआ फरार

By  Arvind Kumar November 18th 2019 10:54 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद की अंजलि कॉलोनी से एक स्कूटी सवार द्वारा रात के अंधेरे में 8 वर्षीय बच्चे को उठाने की कोशिश का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि बच्चे के परिजनों ने स्कूटी सवार को देख लिया जिसके बाद स्कूटी सवार मौके से भाग गया। घटना को लेकर पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले गए तो स्कूटी सवार की फोटो से उसकी पहचान हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस ने मात्र 1 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया। [caption id="attachment_360906" align="aligncenter"]Police 1 रात के अंधेरे में बच्चे को उठाने की कोशिश, परिजनों को देखकर हुआ फरार[/caption] आरोपी राजकुमार उर्फ राजू शहर के डीसी कॉलोनी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब के नशे में उसने ऐसा कदम उठा लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है। यह भी पढ़ेंविज ने थाने में मारा छापा, एसएचओ समेत कई कर्मी मिले नदारद, सस्पेंड

फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मात्र 1 घंटे में ही आरोपी को काबू कर लिया।
---PTC NEWS---

Related Post