April Fool : आपनों का बनाना चाहते हैं अप्रैल फूल? इन मजेदार प्रैंक से बनाएं उन्‍हें 'महामूर्ख'

By  Vinod Kumar April 1st 2022 12:01 PM -- Updated: April 1st 2022 12:02 PM

हर साल 1 अप्रैल का दिन मूर्ख दिवस, जिसे अप्रैल फूल डे (April Fools’ Day) भी कहते हैं। छोटे हों या बड़े, हर उम्र के लोग अपने करीबियों के साथ प्रैंक (Prank ides) कर उन्हें मूर्ख बनाने के हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को मालूम होगा आखिर अप्रैल फूल-डे मनाने के शुरुआत कहां और कैसे हुई। यहां हम आपको इससे जुड़ी कुछ मान्यताओं को बारे में बता रहे हैं। इस दिन से जुड़ी हई एक मान्यता यह भी है कि साल 1582 में चार्ल्स पोप ने फ्रांस में पुराने कैलेंडर को बदल दिया। उसकी जगह एक नया रोमन कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसके बावजूद बहुत सारे लोग पुराने कैलेंडर के हिसाब से ही चलते रहे। इसके बाद वहां भी इस दिन को अप्रैल फूल डे मनाना शुरू कर दिया गया। कहा जाता है कि साल 1381 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी। दरअसल, इंग्लैंड के राजा (King of England) रिचर्ड द्वितीय (Richard II) और बोहेमिया की रानी ऐनी (Anne, Queen of Bohemia) ने सगाई का ऐलान कर दिया था। सगाई की तारीख रखी गई 32 मार्च। लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, जब जश्न मनाने से लोगों को फूर्सत मिली तो एहसास हुआ कि कैलेंडर में 32 मार्च जैसी कोई तारीख ही नहीं है, तब जाकर उन्हें समझ आया वह तो तगड़े वाले बेवकूफ बन गए हैं। इसके बाद से अप्रैल फूल डे मनाना शुरू कर दिया गया। आप भी आज के दिन अपने दोस्तों का अप्रैल फूल बना सकते हों। आईए जानते हैं उन प्रैंक के बारे में। April Fool Pranks Ideas, April Fool, pranks, April Fool pranks फेक ब्राउनी प्रेंक अरे! मेरे पास ब्राउनी हैं!" कहकर दोस्तों को कॉल करें। और जब वो खुशी में दौड़ते हुए आएंगे और गर्म ब्राउनी को काटने के लिए कवर को ऊपर उठाएंगे, तो उन्हें पता चलेगा कि यह चॉकलेट सिरप से सजाए गए ब्राउन कंस्ट्रक्शन पेपर से कटआउट पीस है। April Fool Pranks Ideas, April Fool, pranks, April Fool pranks पुश एंड पुल सबसे पहले एक दरवाजा ढूंढें जिसे केवल खींचकर खोला जा सकता है। फिर उस पर पुश एंड पुल के स्टीकर बदल दें। उसके बाद देखें की लोग दिमाग लगाए बिना सिर्फ स्टीकर को फॉलो करेंगे और आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। इंसेक्ट से बनाएं फूल भाई-बहन या दोस्तों को डराने के लिए यह तरीका आजमाया जा सकता है। एक पेपर पर कॉकरोच या अन्य किसी कीड़े का कटआउट लें और उन्हें अपने लैंप शेड के नीचे चिपका दें। बनाई गई छाया ऐसी लगेगी जैसे कि वास्तव में आपके लैंप के नीचे कोई कीड़ा बैठा है। सॉक्स प्रैंक आप सबसे पहले अपने परिवार के किसी सदस्‍य या दोस्‍त के मोजे को चुपके से लें और उसे उसी कलर के धागे से बीच में सिल दें। ऐसे में जब वह अपने पैर को मोजे में डालने की कोशिश करेंगे तो उनके पैर में यह सॉक्स नहीं आएगा और वह बड़ी आसानी से मूर्ख बन जाएंगे। April Fool Pranks Ideas, April Fool, pranks, April Fool pranks सिक्का प्रैंक्स आप एक सिक्के में ग्लू लगाकर जमीन पर चिपका दें और ऐसी जगह पर रख दें जहां दोस्त की नजर आसानी से पड़ जाए। जब आपका दोस्त उसे देखेगा तो उसे उठाने की कोशिश करेगा और वह सिक्का उससे उठेगा ही नहीं।

Related Post