दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला
जींद। जींद में उचाना क्षेत्र की चहल खाप, दाहड़न खाप और थुआ तपा व् इलाके की हुई महा पंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है। महा पंचायत ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है।
[caption id="attachment_455262" align="aligncenter"] दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला[/caption]
"अगर ये नेता क्षेत्र में आते हैं तो इन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। इन नेताओं से कोई बातचीत नहीं करेगा और इन्हें क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। यह बैना उचाना क्षेत्र में रहेगा।"
यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’
[caption id="attachment_455261" align="aligncenter"] दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला[/caption]
साथ ही किसानों के खिलाफ टिप्पणी करने वाली कंगना रणौत व् जेपी दलाल के खिलाफ भी यही फैसला लिया गया है।
आपको बता दें की हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इसी उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का संसदीय क्षेत्र हिसार भी इस क्षेत्र से जुड़ा है।
[caption id="attachment_455260" align="aligncenter"] दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला[/caption]
गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़े ना होने पर इन नेताओं का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया गया है। किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।