सोनीपत। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को धमकी मिलने के बाद लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी को भी फोन पर कथित धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन कर सैनी से कहा कि गोहाना छोड़ दो, नहीं तो गोलियों से भून दिया जाएगा। इस धमकी के बाद राजकुमार सैनी ने डीजीपी और एसपी सोनीपत को शिकायत दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। [caption id="attachment_352604" align="aligncenter"] दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत[/caption] राजकुमार सैनी के मुताबिक कॉल करने वाले का लहजा इतना क्रूर था कि जैसे वह हथियार लेकर खड़ा है और उन्हें गोलियों से भून ही देगा। उनके अनुसार फोन करने वाले ने बहुत बदतमीजी के साथ बात की। बहरहाल उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है। यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। पुलिस अब कॉल डिटेल के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। यह भी पढ़ें : 5 विधानसभा क्षेत्रों के 5 बूथों पर हो रहा पुनर्मतदान ---PTC NEWS---