कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात
गुरुग्राम। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बयान सामने आया है। कृष्ण पाल गुर्जर की माने तो सरकार कायदे कानून के तहत काम करती है और जिसने भी इसका उल्लंघन किया उसे अंजाम तो भोगना ही पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री की माने तो इसमें बदले की भावना का सवाल ही पैदा नहीं होता। विभाग अपने हिसाब से काम कर रहे हैं।
[caption id="attachment_477666" align="aligncenter"] कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात[/caption]
वहीं किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री की माने तो लठ तंत्र के हिसाब से किसी समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि बातचीत के जरिये ही समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से विपक्ष द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। विपक्ष को ना किसानों से मतलब है न उनकी परेशानियों से, उसका केवल हर मुद्दे पर राजनीति करना ही एकमात्र मकसद है।
कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बातगौरतलब रहे कि इससे पहले कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर भी कभी ईडी तो कभी आईटी की रेड अंजाम दी जा चुकी है लेकिन दोनों ही नेताओं के ठिकानों से क्या कुछ बरामद हुआ पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया तो ऐसे में निर्दलीय विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड सियासत है या विभागीय कार्रवाई यह आने वाले कुछ दिनों में जरूर साफ हो पायेगा।
[caption id="attachment_477667" align="aligncenter"] कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात[/caption]
वहीं इस मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी है। कोई मीडिया भी इनके खिलाफ बोलता है तो उसके यहां पर भी छापे पड़ जाते हैं। कोई राजनीतिक लोग इनके खिलाफ बोलते हैं तो उनके खिलाफ छापे पड़ जाते हैं। अब जब ममता बनर्जी बोली तो उनके यहां पर भी छापेमारी शुरू कर दी गई।