लाठीचार्ज को लेकर करनाल में हुई किसान पंचायत, लिए गए ये तीन फैसले
करनाल। बसताड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को पुलिस द्वारा किसानों पर किये गए लाठीचार्ज को लेकर किसान पंचायत में तीन फैसले लिए गए। फैसलों की जानकारी देते हुए किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बताया कि पहला फैसला यह लिया गया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हो, SDM समेत अन्य अधिकारियों पर मामले दर्ज हो जिनकी वजह से लाठीचार्ज हुआ है, उसके लिए 6 सितम्बर तक सरकार को वक़्त दिया गया है। अगर सरकार नहीं मानी तो 7 को करनाल में बड़ी पंचायत होगी। दूसरे फैसले के बारे में चढूनी ने बताया कि हरियाणा के सभी किसान संगठन इक्कठे होकर संयुक्त किसान मोर्चा के आगे अपनी बात रखेंगे। बार बार हम नहीं पिटेंगे। हम अपनी बात संयुक्त मोर्चा के सामने रखेंगे, अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो हरियाणा के सभी किसान संगठन दोबारा एक मीटिंग करके फैसला लेंगे। यह भी पढ़ें- लाठी-गोली से नहीं, लोगों का दिल जीतकर चलती है सरकार- हुड्डा यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक तीसरा फैसला यह लिया गया कि जिस किसान की मौत हुई है उसके परिवार को 25 लाख का मुआवजा, बेटे को नौकरी और साथ ही घायल किसानों को 2- 2 लाख रुपए दिए जाएं।