कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन
श्रीनगर। कश्मीर पुलिस ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों से 60 युवक लापता हो गए हैं। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम मनोहर लाल के लिए खरीदी जाएगी 1 करोड़ 10 लाख की गाड़ी यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन उल्लेखनीय है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों से 60 युवा लापता होने की खबरें चल रहीं थी। इन्हें लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये किसी आतंकी संगठन या फिर तालिबान से ही जुड़ गए हैं। बहरहाल सुरक्षा एजेंसियों संदिग्ध युवाओं पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी युवा के तालिबान में शामिल होने की जानकारी नहीं है। इस बीच सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। आए दिन आतंकियों का या तो सरेंडर करवाया जा रहा है या फिर आतंकी एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं।