दिल्ली विस चुनाव में उतरेगी जजपा, बीजेपी या आप से हो सकता है समझौता

By  Arvind Kumar December 7th 2019 10:28 AM -- Updated: December 7th 2019 10:33 AM

टोहाना। (सतीश अरोड़ा) हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से उत्साहित जेजेपी ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इस बारे जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव जजपा जरूर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ समझौते की पहल होगी और अगर बीजेपी से बात नहीं बनती तो आप से समझौता हो सकता है। [caption id="attachment_367020" align="aligncenter"]Nishan Singh दिल्ली विस चुनाव में उतरेगी जजपा, बीजेपी या आप से समझौता[/caption] निशान सिंह ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों की बात मान कर उन पर पराली जलाने पर बने मुकदमे वापस हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए केवल किसान ही जिम्मेदार नहीं है। ऐसे में सरकार को किसानों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। यह भी पढ़ें: 8 को चौटाला गांव में होगा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अभिनंदन समारोह ---PTC News---

Related Post