आठ साल बाद भारत नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन, RuPay कार्ड को भी मंजूरी

By  Vinod Kumar April 2nd 2022 02:40 PM -- Updated: April 4th 2022 12:34 PM

भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। भारत को नेपाल से जोड़ने वाली जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत की गई।  

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परियोजना के पहले चरण में कुल 69.08 किमी लंबे खंड में से 34.50 किमी (जयनगर से कुर्था) को खोला जाएगा, जबकि नेपाल के बर्दीबास तक की शेष लाइन को कुछ समय में चालू कर दिया जाएगा। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सीमा पार रेलवे लिंक, नेपाल में पहली आधुनिक रेलवे सेवा होगी। Jayanagar-Kurtha rail, India Nepal, PM modi, inaugurated, Sher Bahadur Deuba इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि PM देउबा और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से cross-border connectivity initiatives को प्राथमिकता देने पर भी सहमति जताई है। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। ये लाइन भारत के जयनगर को नेपाल के जनकपुर से जोड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनायें बेहतरीन योगदान देंगी। पीएम ने कहा कि नेपाल में रुपे कार्ड की शुरुआत हमारी वित्तीय कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। Jayanagar-Kurtha rail, India Nepal, PM modi, inaugurated, Sher Bahadur Deuba यही नहीं भारत का पॉपुलर पेमेंट सर्विस RuPay कार्ड अब नेपाल में भी काम करेगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि नेपाल में RuPay कार्ड की शुरुआत हमारी फाइनेंशियल क्नेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। पीएम ने कहा कि अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस अकेडमी, नेपालगंज में एकीकृत चेकपोस्ट और रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे। Jayanagar-Kurtha rail, India Nepal, PM modi, inaugurated, Sher Bahadur Deuba

Related Post