चुनाव खत्म होते ही अनिल शर्मा से सरकार ने छीनी सरकारी सुविधाएं
शिमला। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जयराम सरकार ने अनिल शर्मा को मंत्री होने के नाते मिली सुविधाएं छीन ली हैं। अनिल शर्मा को बतौर कैबिनेट मंत्री सचिवालय में दिया गया कमरा वापस ले लिया गया है। साथ ही शिमला में मिला सरकारी आवास और गाड़ी भी वापस ले ली गई है। बता दें कि बेटे को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद अनिल शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। अनिल शर्मा के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट दिया था। ऐसे में अनिल शर्मा का बीजेपी सरकार में मंत्री बने रहना आसान नहीं था। [caption id="attachment_298310" align="aligncenter"] अनिल शर्मा को बतौर कैबिनेट मंत्री सचिवालय में दिया गया कमरा वापस ले लिया गया है[/caption] इस दौरान अनिल शर्मा और सीएम जयराम में तीखी बयानबाजी भी हुई, जिसके बाद अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अनिल शर्मा अब भी भाजपा विधायक हैं। उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी, कहा- राहुल गांधी का डीएनए ही खराब —-PTC NEWS—
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल