IPL 2022: पुणे में नहीं होगा DC VS PBKS का मैच, दिल्ली के खेमे में 5 लोग कोरोना संक्रमित
IPL 2022 को दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले 32वें मुकाबले का वेन्यू बदल गया है। बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi Capitals vs Punjab Kings) के पुणे में होने वाले मैच को मुंबई शिफ्ट कर दिया है। ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। ये मैच तय तारीख 20 अप्रैल को ही होगा। BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम से ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया है। दिल्ली की टीम में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस आने के बाद ये फैसला लिया गया है। आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी गई है कि दिल्ली कैपिटल्स के कुल पांच लोगों को कोरोना वायरस हुआ है, जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के मामले आने के बाद सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। आइसोलेशन के छठे और सातवें दिन सभी का टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। 16 अप्रैल के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स के पूरे कैंप में रोज़ाना RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं। 19 अप्रैल को चौथे राउंड का जो टेस्ट किया गया, वो सभी निगेटिव आए हैं। 20 अप्रैल की सुबह को भी पूरी टीम का टेस्ट किया जाएगा।वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिये किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, बायो-बबल में संक्रमित पाए गए खिलाड़ी को कम से कम सात दिन आइसोलेट रहना होगा। वहीं टीम में वापसी के लिए उसे लगातार दो आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव आना होगा। बता दें कि टीम में खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद भी आईपीएल रुकेगा नहीं।