अभय चौटाला की मायावती से हुई बात, इनेलो-बसपा गठबंधन पर दिया यह बयान

By  Arvind Kumar February 6th 2019 04:26 PM -- Updated: February 6th 2019 04:27 PM

चंडीगढ़। इनेलो-बसपा के गठबंधन के टूटने की चर्चाओं पर अभय चौटाला ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा का गठबंधन बरकरार है। अभय चौटाला ने कहा कि चुनाव के बाद उनकी बसपा सुप्रीमो मायावती से बात हुई है। उन्होंने बताया कि मायावती ने सिर्फ ये कहा कि परिवार साथ हो जाए तो बेहतर है। वहीं अभय चौटाला ने इस बात का भी खंडन किया कि गठबंधन तोड़ने की बात बसपा के किसी भी आधिकारिक प्रवक्ता ने नहीं कही है। [caption id="attachment_252187" align="aligncenter"]Abhay कार्यकारिणी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला[/caption] यह भी पढ़ेंअभय के इस बयान से और भड़केगा चौटाला परिवार का विवाद ? दरअसल अभय चौटाला इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने इनेलो विधायक के जेजेपी में शामिल होने की खबरों पर कहा कि पिरथी नंबरदार पहले भी इनेलो के थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। यह भी पढ़ें : इनेलो को लगा बड़ा झटका, जेजेपी में शामिल हुए विधायक पिरथी नंबरदार

Related Post