पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, कांस्य पदक भारत की झोली में डाला
टोक्यो। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21- 13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत के पास अब इस ओलंपिक में दो पदक (1 रजत और 1 कांस्य) हैं। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने खेलों में रजत पदक जीता था।
सिंधु ने शुरूआत से ही चीन की ही बिंग जियाओ (HE BingJiao) के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और लगातार बढ़त बनाए रखीं। सिंधु पहला गेम 21-13 सेट जीतने में सफल रहीं। दोनों के बीच गेम के दौरान लंबी रैलियां चलीं।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में जैश का टॉप मोस्ट वांटेड आतंकवादी ढेर
यह भी पढ़ें- अनिल विज के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, प्रदेशभर से फरियाद लेकर पहुंचे लोग
बता दें कि पीवी सिंधु 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। पीवी सिंधु इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।