नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का दौर जारी है लेकिन कई राज्यों ने COVID-19 वैक्सीन की खुराक की कमी का हवाला दिया और केंद्र से वैक्सीन मुहैया करवाने की मांग की है। इस बीच सरकार ने कोरोना वैक्सीन उत्पादन को कई गुना करने के लिए प्लान बनाया है।
[caption id="attachment_488330" align="aligncenter"] भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध[/caption]
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की तीसरी तिमाही के अंत तक, यानी अक्तूबर तक भारत को पांच अतिरिक्त वैक्सीन निर्माताओं से कोरोना के टीके मिलेंगे। बता दें कि भारत वर्तमान में कोविशिल्ड और कोवैक्सिन का निर्माण करता है।
यह भी पढ़ें- देशभर में लागू होगी स्वामित्व योजना, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
यह भी पढ़ें-किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज
[caption id="attachment_488331" align="aligncenter"] भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध[/caption]
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में COVID19 के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। पिछले कल 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है।
[caption id="attachment_488329" align="aligncenter"] भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध[/caption]
वहीं पिछले 24 घंटों में 839 की मौते हुई हैं। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है।