बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम
रोहतक। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। उनके गुरुगांव व दिल्ली के दफ्तर पर भी आईटी की टीमें पहुंची हैं। लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियां निवास स्थान के आसपास मौजूद हैं। सभी कर्मचारियों के फोन जब्त किए गए हैं।
[caption id="attachment_477518" align="aligncenter"] बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम[/caption]
वहीं जानकारी के मुताबिक कुंडू परिवार के अन्य घरों पर भी छापेमारी की जा रही है। बलराज कुंडू के सास के घर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इस सिलसिले में इनकम टैक्स की टीमें हांसी पहुंची हैं। लगभग 12 गाड़ियां वकील कालोनी निवास स्थान के पास मौजूद हैं।
[caption id="attachment_477517" align="aligncenter"] बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम[/caption]
बता दें कि बलराज कुंडू किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। कुछ माह पहले उन्होंने हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कुंडू हरियाणा सरकार पर लगातार राजनैतिक हमले कर रहे थे। खासकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कुंडू बयानबाजी कर रहे थे।