ड्रग स्मगलर की प्रॉपर्टी पर चला बुल्डोजर, विज बोले: मैं किसी नशा तस्कर को हरियाणा में नहीं रहने दूंगा
अंबाला/कृष्ण बाली: हरियाणा के अंबाला जिले में गुरुवार को पुलिस ने नशा तस्करी करके बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया। यह मकान कांग्रेस के पूर्व पार्षद राजेश का है। अंबाला पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात करके यह कारवाई की। पूर्व पार्षद नशे के कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने पिछले दिनों भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल और हेरोइन बरामद किए थे। पूर्व पार्षद जेल में है, जबकि उसका बेटा और पत्नी भागे हुए हैं। इस कार्रवाई के बाद अनिल विज ने कहा कि यह कांग्रेस का पूर्व पार्षद राजेश है और पुलिस ने इसके पास से नशा की बड़ी खेप बरामद की थी। यह सारे शहर में जहर बांट रहे हैं, मैं तो बांटने नहीं दूंगा। पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार किया गया है और जो इनका गोदाम बना हुआ है वह अवैध है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पावर है कि ऐसे निर्माणों को तोड़ जा सकता है। विज ने कहा कि पहले भी हम हरियाणा में इस तरह की 19 प्रॉपर्टी पर कार्रवाई कर चुके हैं। इसके अलावा 38 प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। नशे के खिलाफ हमने युद्ध छेड़ रखा है। हमने हरियाणा नारकोटिक ब्यूरो बनाया हुआ है। इस साल में हमने 29 किलो 13 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। 157 किलो चरस पकड़ी गई है। करीब 11 हजार किलो गांजा पकड़ा गया है। हमने इसके लिए और भी टीमें बनाई हैं। मैं हरियाणा की धरती पर किसी भी नशे के कारोबार करने वाले को रहने नहीं दूंगा। इस कार्रवाई का पूरी बस्ती पर संदेश जाता है कि यदि नशे का काम करोंगे तो यह कार्रवाई हो सकती है। विज ने कहा कि कुछ ओर लोग भी हमारे रडार पर हैं। विज ने कहा कि यह लोग नशे का कारोबार मुनाफा कमाने के लिए करते हैं और जब लोगों को यह पता चल जाएगा कि वह इस पैसे से कोठियां बनाओ तो वह तोड़े जा सकते हैं तो वह नहीं बनाएंगे। इनके प्रोफिट पर ही सेंध लग जाएगी तो यह काम छोड़ देंगे।