को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट

By  Arvind Kumar March 5th 2021 02:15 PM

नई दिल्ली। एक मार्च से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। आप को-विन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशंस का उपयोग करके, किसी भी समय और कहीं भी, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुक कराने व अपॉइंटमेंट लेने में सक्षम होंगे। [caption id="attachment_479477" align="aligncenter"]CoWin portal Registration in Hindi को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट[/caption] पात्र व्यक्ति चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर के जरिए को-विन2.0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम होंगे। आइए जानते हैं को-विन पर वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की वेबसाइट पर नागरिकों के रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट लेने की एक यूजर गाइड अपलोड की गई है। आप इसकी सहायता से भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। चरण 1: आपको CoWIN के सरकारी पोर्टल यानी www.cowin.gov.in पर जाना होगा। चरण 2: अब, आप 'रजिस्टर योरसेल्फ' का विकल्प देख पाएंगे। चरण 3: उस विकल्प पर क्लिक करें और आपको CoWIN के स्व-पंजीकरण पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। चरण 4: अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें, और प्राप्त ओटीपी पर क्लिक करें। चरण 5: एक बार जब आप इसे प्राप्त करते हैं, तो ओटीपी नंबर दर्ज करें, और सत्यापन बटन पर क्लिक करें। चरण 6: अगले चरण में, आपको टीकाकरण पंजीकरण पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। अब, आपको अपने आईडी प्रूफ का विवरण दर्ज करना होगा। चरण 7: विवरण भरें और पहचान दस्तावेज अपलोड करें। यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो… [caption id="attachment_479475" align="aligncenter"]CoWin portal Registration in Hindi को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट[/caption] चरण 8: अब, पेज आपको अपनी अपॉइंटमेंट को निर्धारित करने के लिए कहेगा। चरण 9: आप अपनी पसंद के अनुसार टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं। अब, बुक बटन पर क्लिक करें, और आपका अपॉइंटमेंट हो जाएगा। बता दें कि एक मोबाइल नंबर के साथ, एक व्यक्ति अधिकतम चार लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। हालांकि, एक मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड होने वाले सभी व्यक्तियों में मोबाइल नंबर के अलावा अन्य कुछ भी एक समान नहीं होना चाहिए। ऐसे सभी लाभार्थी का फोटो आईडी कार्ड नंबर निश्चित तौर पर अलग होना चाहिए। [caption id="attachment_479476" align="aligncenter"]CoWin portal Registration in Hindi को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट[/caption] सभी नागरिक जो बुजुर्ग हैं, या जो 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो जाएंगे, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा ज्यादा आयु के ऐसे सभी नागरिक या 1 जनवरी 2022 को 45 से 59 वर्ष के हो जाएंगे और जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पात्र हैं।

Related Post