इनेलो-बसपा गठबंधन पर बोले हुड्डा, मैंने तो पहले ही कह दिया था...

By  Arvind Kumar February 6th 2019 01:20 PM -- Updated: February 6th 2019 03:14 PM

पंचकूला। टूटने के कगार पर पहुंच चुके इनेलो-बसपा गठबंधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुटकी ली है। हुड्डा ने कहा कि पहले गठबंधन का क्या हश्र हुआ, सबके सामने है और आज भी सबके सामने है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि यह गठबंधन ज्यादा देर चलने वाला नहीं है। दरअसल हुड्डा AJL प्लाट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे। मामले में आज बचाव पक्ष ने दस्तावेजों की मांग की। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी। [caption id="attachment_252043" align="aligncenter"]Hooda कोर्ट में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा[/caption] गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे। वहीं आरोपी मोती लाल वोहरा AJL हाउस के चेयरमैन थे। प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है। मामले को लेकर भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा के खिलाफ 1 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल की गई थी। यह भी पढ़ें : अलग हो सकते हैं ‘हाथी’ और ‘चश्मा’, बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिए संकेत

Related Post