अपनी आल्टो कार में विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, नाराज़ चल रहे विधायक रवि ठाकुर भी मौजूद
विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन है। हिमाचल बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपनी आल्टो कार से विधानसभा पहुचें। नाराज विधायक रवि ठाकुर को भी अपने साथ बिठाकर सुक्खू विधानसभा लाए। मुख्यमंत्री को आल्टो से उतरते देख पुलिस भी हैरान रह गई। मुख्यमंत्री के पास HP 55 2627 आल्टो कार कई सालों से है।
ब्यूरो: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी आल्टो कार से विधानसभा पहुंचे। जिसे देख वहां खड़े सभी अधिकारी हैरान रह गए।
विधायक रवि ठाकुर भी साथ में मौजूद
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से विधायक रवि ठाकुर अपनी ही सरकार से नाराज़ चल रहे थे। लेकिन आज सत्र शुरू होने से पहले जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी आल्टो कार में विधानसभा पहंुचे तो उनके साथ विधायक रवि ठाकुर भी गाड़ी में मौजूद थे । दोनों एक साथ कार से उतरे। ऐसे में अब कयास ये लगाए जा रहें है कि रवि ठाकुर की नाराज़गी मुख्यमंत्री सुक्खू ने दूर कर दी है।
सत्र में हंगामे के आसार
बजट सत्र का आज पहला दिन है ऐसे में सत्र में हंगामे के पूरे आसार है। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। ऐसे में नए संस्थानों को बंद करने , ओपीएस और बेरोजगारी पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है।
बजट सत्र के सेशन में होंगी 18 बैठकें
विधानसभा का यह बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलने वाला है। जिसमें सेशन के दौरान 18 बैठकें होंगी। सदन के पहले दिन 33 तारांकित और 13 अतारांकित प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे।