Elvish Yadav: एल्विश यादव को कोर्ट से राहत, सांपों के जहर की तस्करी मामले में मिली जमानत

By  Deepak Kumar March 22nd 2024 06:41 PM

ब्यूरोः रेव पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी मामले में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को NDPS की लोअर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले में NDPS की लोअर कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी है। कोर्ट ने एल्विश यादव को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है। 

वहीं, यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि नोएडा कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दे दी है। उन्होंने कहा कि अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपये की 2 जमानत राशि पर जमानत दे दी है। प्रशांत राठी ने कहा कि अभी हमारी प्रोसीडिंग पूरी हो जाए तो कोर्ट से फिर रिलीज का आदेश आएगा।

ये है मामला

बता दें दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने का एल्विश यादव पर आरोप लगा था। इस आरोप में 5 अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था।

Related Post