बच्चे के बर्थडे पर युवकों ने की हवाई फायरिंग ! बीच-बचाव करते तीन लोग हुए घायल, मामला दर्ज
पीड़ित व्यक्ति घनश्याम ने बताया कि वहां मौजूद युवक मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन युवकों में एक पंकज सोनी नाम का लड़का था। उसने 10-15 युवक और बुला लिए। इस दौरान मोहल्ले के भी कई लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और उन युवकों का विरोध शुरू कर दिया
नारनौल: बच्चे के बर्थ डे के कार्यक्रम पर बाहर शोर कर रहे युवकों को रोकना कुछ लोगों को महंगा पड़
गया। शोर शराबा कर रहे युवकों को जब वहां से चले जाने के लिए कहा गया तो इसी दौरान
एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दी। वहीं बीच बचाव के दौरान तीन व्यक्ति घायल हुए हैं।
हालांकि किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौल के मोहल्ला मिश्रवाडा में
मोहनलाल शर्मा के घर बेटा होने की खुशी में कार्यक्रम था। मोहनलाल के भाई घनश्याम
शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जाने के लिए रात को करीब साढ़े 8
बजे वो और उनका बेटा घर से बाहर निकल कर भाई के घर में जा रहे थे।
इसी दौरान उनके घर के बाहर कुछ युवा खड़े होकर शोर कर रहे थे व नशीला पदार्थ बेच
रहे थे। उन्होंने युवकों को ऐसा करने के लिए मना किया.
पीड़ित व्यक्ति घनश्याम ने बताया कि वहां मौजूद युवक मना करने
पर लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन युवकों में एक पंकज सोनी नाम का लड़का था। उसने 10-15
युवक और बुला लिए। इस दौरान मोहल्ले के भी कई लोग वहां पर इकट्ठा हो
गए और उन युवकों का विरोध शुरू कर दिया।
इसी दौरान आरोपी युवकों ने दो हवाई फायर कर दिए। पीड़ित शख्स
घनश्याम शर्मा की मानें तो एक लड़के ने उसके ऊपर भी फायर करने की कोशिश की,
लेकिन उसने लड़के का हाथ पकड़ लिया, जिसके
कारण देसी कट्टे से उसके अंगूठे पर चोट लग गई। बाद में मोहल्ला वासी ज्यादा इकट्ठे
होने पर वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
घटना में दूसरे पक्ष के 2 युवक
भी घायल हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस प्रवक्ता से बातचीत की गई तो
उनका कहना था कि अभी तक थाने में किसी भी पक्ष के
द्वारा शिकायत नहीं दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सहित काफी
पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे।