मौसम में होने लगा सुधार तो खुलने लगे स्कूल, करनाल-जींद में स्कूल खुले, पानीपत में खुलेंगे कल, कुछ जिलों के लिए आज होगी रिव्यू मीटिंग

फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, चरखी दादरी और झज्जर जैसे जिलों में स्कूल खोलने को लेकर आज रिव्यू मीटिंग होगी जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा

By  Baishali November 25th 2024 11:36 AM

ब्यूरो:  प्रदेश में अब मौसम में धीरे धीरे सुधार होने लगा है और इसके साथ ही प्रशासन ने भी स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल दो ज़िलों के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, जबकि बाकी कुछ जिलों में आगे आने वाले दिनों खुलने शुरू हो जाएंगे. 

 

बात करनाल के करें तो डीसी ऑफिस ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए जिसके बाद आज (25 नवंबर) से करनाल में स्कूल खुल गए. यही स्थिति जींद की है. डीसी के आदेश के बाद जींद जिले में भी स्कूल आज से खुल गए. पानीपत ज़िले के लिए भी आदेश जारी हो चुके हैं, संभवत: कल यानी मंगलवार से वहां भी स्कूल खुल जाएंगे. और धीरे धीरे बाकी जिलों में भी स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे. 

 

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगे आने वाले कुछ दिनों में धुंध के आसार नहीं है. दिन में अच्छी धूप खिल सकती है जबकि रात के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. रोचक बात है कि मौसम के खुलते ही प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलने लगी है. अधिकांश ज़िलों में AQI स्तर 300 से नीचे आ गया है. पलवल का AQI 77 पर पहुंच चुका है, हालांकि NCR में पड़ते फरीदाबाद का AQI अभी भी 293 पर है. गौरतलब है कि फरीदाबाद का QI 500 तक पहुंच चुका था. 

 

बहरहाल, जींद और करनाल के स्कूल आज से खुल गए. दोनों जिलों में प्रदूषण की खराब स्थिति के चलते 21 नवंबर को स्कूल बंद किए गए जबकि पानीपत के स्कूल 18 नवंबर को बंद हुए थे. 

 

अब फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, चरखी दादरी और झज्जर जैसे जिलों में स्कूल खोलने को लेकर आज रिव्यू मीटिंग होगी जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. 

Related Post