चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में बीच सड़क थार जीप के बोनट पर चलाई गई पटाखों की लड़ी, VIDEO VIRAL
चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में देर रात कुछ युवकों द्वारा बीच सड़क थार जीप के बोनट पर पटाखे चलाए गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ब्यूरोः चंडीगढ़ के सेक्टर 19 थाना क्षेत्र में लगने वाले सेक्टर 21 में सरेआम सड़क के बीचों बीच एक थार गाड़ी के बोनट पर पटाखों की लड़ी चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हैरानी की बात यह है कि थार जीप के बोनट पर पटाखों की लड़ी सरेआम चलाई गई। यह पटाखे की लड़ी काफ़ी देर तक चलती रही । जिससे आसपास के लोग भी हैरान और परेशान हो गए। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
यहां देखें वीडियो
हैरानी की बात तो यह है कि पीसीआर पुलिस और बीट पुलिस को इन पटाखों की आवाज सुनाई नहीं दी। मानो चंडीगढ़ पुलिस न जाने कहां सो रही थी। कहने को तो चंडीगढ़ शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों द्वारा पुलिस ट्रैफिक वायलेशन करने वालों के ऑनलाइन चालान किए जाते हैं।
अब देखना यह होगा कि जिस थार जीप पर पटाखे रखकर जलाए गए थे क्या उस थार जीप का नंबर चंडीगढ़ पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में नहीं आया ? जो कि अब पुलिस जांच का एक विषय है।