नामी सिविल अस्पताल से वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर हुए चोरी, स्टाफ पर भी गहराया शक !

चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में पहले कंटेनर के ऊपर लगी लाइटों पर स्प्रे मारकर उन्हें धुंधला कर दिया और फिर बड़े आराम से शीशा तोड़कर जाली काटी और कंटेनर के अंदर रखे कई वेंटिलेटर चुरा लिए

By  Baishali November 5th 2024 05:10 PM

फरीदाबाद: बादशाह खान से अस्पताल में कोविड दौर में बनाए गए कंटेनर वॉर्ड में बीती रात (4 नवंबर) चोरों ने  वेंटीलेटर की चोरी कर ली.  चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में पहले कंटेनर के ऊपर लगी लाइटों पर स्प्रे मारकर उन्हें धुंधला कर दिया और फिर बड़े आराम से शीशा तोड़कर जाली काटी और कंटेनर के अंदर रखे कई वेंटिलेटर चुरा लिए, वारदात के बाद चोर मौके से फरार होने में भी कामयाब रहे. 

हो सकती है स्टाफ की मिलीभगत !

बादशाह खान सिविल अस्पताल की प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर ने मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें स्टाफ ने सुबह दी. चोरों ने दो वेंटिलेटर्स, 8 पाइप और तीन ऑक्सीमीटर चोरी कर लिए.  हालांकि डॉक्टर सविता यादव ने अस्पताल के स्टाफ की मिली भगत से भी इनकार नहीं किया है, क्योंकि चोर ने जिस अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उससे प्रतीत होता है कि चोर को पहले से ही यह जानकारी थी



लाखों में है चोरी हुए सामानों की कीमत !

गौरतलब है कि वेंटीलेटर्स के साथ-साथ चोरी हुए अन्य सामानों की कीमत लाखों में आंकी गई है। इस मामले में तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया. घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है, जहां पर चोर ने पहले बाहर लगी जाली को उखाड़ा और शीशे को तोड़ा.  इसके बाद अंदर रखे वेंटीलेटर के साथ-साथ ऑक्सीमीटर व अन्य सामान को चोरी कर लिया.


पुलिस के मुताबिक घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास के लगे अन्य सीसीटीवी को खंगाले जा रहे है . पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post