यूनिवर्सिटी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गंभीर, रोहतक पीजीआई करवाया गया भर्ती, कारणों का अभी खुलासा नहीं

घायल छात्र सुमित आल इंडिया यूनिवर्सिटी शूटिंग मेडलिस्ट भी रहा है। उसने अपनी ही शूटिंग गन से सिर में मारी गोली है. इसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया

By  Baishali December 24th 2024 05:17 PM

रोहतक:  सोनीपत जिले के छिछड़ाना गांव के रहने वाले बीपीएड के छात्र ने पिस्तौल से सिर में गोली मार ली। छात्र ने रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के बाहर शूटिंग में प्रयोग होने वाली पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिसके बाद छात्र को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।  वहीं घटना की जांच के लिए पीजीआई थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना की सूचना घायल छात्र के परिजनों को दे दी गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस घटनाक्रम की वजह क्या रही है।

 

घायल सुमित आल इंडिया यूनिवर्सिटी शूटिंग मेडलिस्ट भी रहा है। उसने अपनी ही शूटिंग गन से सिर में मारी गोली है. मौके पर पहुंचे डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि छिछड़ाना गांव का रहने वाला सुमित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीपीएड का छात्र है। जिसने लगभग दोपहर 1 बजे इतिहास विभाग के गेट के सामने सिर में शूटिंग में प्रयोग होने वाली पिस्तौल से गोली मार ली। इसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया ।

 

अभी छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. फिजिकल एजुकेशन विभाग के  HOD कुलताज ने बताया कि छात्र बहुत ही शरीफ और मेहनती लड़का है। इसकी किसी प्रकार से कोई शिकायत नहीं थी और आज यह अपना एग्जाम देकर आया था . फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. 

Related Post