रोहतक में ट्रक और कैंटर की आमने-सामने टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौत !

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में टावर का पाइप राजस्थान ले जाए जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर चालक ने डिवाइडर पार कर गलत साइड पर आकर ट्रक को टक्कर मार दी

By  Baishali November 23rd 2024 11:18 AM

ब्यूरो: रोहतक में आज (23 नवंबर) सुबह एक ट्रक और कैंटर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत की खबर है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरजांच शुरू कर दिया 

 

मृतकों की पहचान हो गई है. एक भिवानी से अमित है और दूसरे की पहचान राजस्थान के नंदू के रूप में हुई है. फिलहाल सांपला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

 

गौरतलब है कि हादसे में दोनों वाहनों को काफी क्षति पहुंची है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए और ट्रक और कैंटर चालकों को रोहतक पीजीआई पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. 

 

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में टावर का पाइप राजस्थान ले जाए जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर चालक ने डिवाइडर पार कर गलत साइड पर आकर ट्रक को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. 

Related Post