किसानों और पुलिस के बीच आज की वार्ता रही नाकाम, कल मीटिंग कर ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला !

आपको बता दें कि किसानों और पुलिस के बीच तकरीबन 1 घंटे तक वार्ता चली जो कि एक निजी होटल में रखी गई थी. वार्ता के दौरान किसानों ने होटल को चारों तरफ से घेरा हुआ था.

By  Baishali November 27th 2024 05:54 PM

जींद:  खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच आज हुई वार्ता नाकाम रही है. मिली जानकारी के मुताबिक किसानों ने पुलिस के सामने जगजीत सिंह डल्लेवाल को लाने की बात रखी थी जिस पर पुलिस ने समय मांगा था, पुलिस ने कहा था कि जगजीत सिंह वापसी के लिए समय चाहिए. उच्च आधिकारियों से इस बाबत बात की जाएगी. मीटिंग में पंजाब पुलिस के DIG मनदीप सिंह, SSP नारक सिंह और कुछ किसान नेता शामिल हुए थे. 

 

आपको बता दें कि किसानों और पुलिस के बीच तकरीबन 1 घंटे तक वार्ता चली जो कि एक निजी होटल में रखी गई थी. वार्ता के दौरान किसानों ने होटल को चारों तरफ से घेरा हुआ था. 

 

जानकारी सामने आ रही है कि कल यानी 28 नवंबर को दो बड़े किसान संगठनों की मीटिंग होगी जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

Related Post