बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चलेगा अबकी बार सत्र ! हुड्डा ने दिए बड़े संकेत

हुड्डा ने कहा कि लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं

By  Baishali November 9th 2024 05:24 PM

ब्यूरो: हरियाणा में 13 नवंबर से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के चल सकता है। इसके संकेत शनिवार (9 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिए।  हुड्डा से जब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पास करके दे रखा है। जो भी फैसला होगा, पार्टी करेगी।


हुड्डा ने कहा कि लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं। बाकी पार्टी हाईकमान तय करेगा।


वहीं जब हुड्डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र चलने को लेकर सवाल किया गया तो हुड्डा ने कहा कि 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष है, और वैसे भी अभी विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है।


आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष पर अभी भी कोई फैसला न होना मुद्दे को गरमा सकता है। 

Related Post