2 बजे शुरू हुआ शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, कांग्रेस-इनेलो ने उठाया DAP खाद का मुद्दा
DAP खाद का मुद्दा सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत में ही विपक्ष की ओर से उठाया गया जिसमें सीएम ने कहा कि डीएपी खाद की कमी नहीं है
Baishali
November 18th 2024 03:19 PM
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस और इनेलो विधायकों ने DAP खाद का मुद्दा उठाया जिस पर CM नायब सैनी ने कहा कि कहीं पर भी खाद की कमी नहीं है।
आपको बता दें कि आज सत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। सबसे अहम विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2024 रहने वाला है। इस विधेयक से सूबे के 22 जिलों और प्रदेश के करीब 3 दर्जन उप-मंडलों में स्थापित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालतों में आपराधिक मामलों में जुर्माना लगाने की शक्ति में 10 गुना की वृद्धि हो जाएगी। वहीं सीएम नायब सैनी सदन में अन्य 4 विधेयक भी पेश करेंगे।