24 दिसंबर को हरियाणा में रहेगा प्रतिबंधित अवकाश, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने ये आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत संबंधित विभागों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों व शिक्षा संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश के लिए लिखा गया है। हालांकि स्कूलों की कोई छुट्टी नहीं होगी
ब्यूरो: हरियाणा में मंगलवार यानी 24 दिसंबर को विशेष अवकाश रहेगा। गुरु ब्रह्मानंद जयंती के मौके पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश सरकार के अधीन सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अवकाश के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद की 116वीं जयंती है.
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने ये आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत संबंधित विभागों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों व शिक्षा संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश के लिए लिखा गया है। हालांकि स्कूलों की कोई छुट्टी नहीं होगी। स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगे और कक्षाएं भी लगेंगी.