हरियाणा में अब लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं, सरकार ने मंगवाई ऐसे निठल्लों की सूची, जल्द हो सकते हैं रिटायर !
सरकार ने बाकायदा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों का डेटा भी मंगवाया है जो 25 साल तक की नौकरी कर चुके हैं और उम्र 50-55 के आसपास है.
चंडीगढ़: हरियाणा में अब आलसी और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं. ये हम नहीं बल्कि सरकारी आदेश बयां कर रहे हैं. दरअसल सरकार अब ऐसे निठल्ले कर्मचारियों को रिटायर करने की तैयारी में जुट गई है. इस बाबत सरकार ने बाकायदा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों का डेटा भी मंगवाया है जो 25 साल तक की नौकरी कर चुके हैं और उम्र 50-55 के आसपास है. देखें सरकार द्वारा जारी आदेश पत्र:
आपको
बता दें कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के आलस और लापरवाह रवैये की शिकायत आम लोगों
से लेकर मंत्री विधायक तक कर चुके हैं. अक्सर ऐसी शिकायतें सुनने में आती हैं कि
बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद काम रुके पड़े हुए हैं और सालों तक सुनवाई नहीं
होती. ऐसे में सरकार के इस कदम से कम से कम आलसी अधिकारियों और कर्मचारियों को
जबरदस्त झटका लग सकता है.