लुटपिट गया दूल्हा, हिसार के युवक को बिहार की युवती से शादी करना पड़ा 'महंगा' !
पीड़ित युवक के मुताबिक आधी रात को लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बिठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे। जब सुनसान जगह पर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर उनको रोक लिया और 30 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिए.
Baishali
January 9th 2025 01:53 PM
ब्यूरो: हिसार के युवक को बिहार की युवती से शादी करना भारी पड़ गया। परदेसी दुल्हन के चक्कर में वह ठगी का शिकार हो गया। युवक शादी के बाद दुल्हन को लेकर जैसे ही बिहार के त्रिवेणगंज से चला तो सुनसान रास्ते में दुल्हन के परिजनों ने युवक और उसके घरवालों को घेर लिया। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस मामले में बिहार के जदिया पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है।
हिसार के गांव जुगलान के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि उसकी 8 साल पहले बिहार के जिला मधेपुरा के गांव लक्ष्मीपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी, गृहस्थी भी ठीक चल रही है। इस बीच बिहार के जदिया निवासी पवन मंडल ने उससे कहा कि वह भाई हंसराज की बिहार में शादी करा देगा, परिवार इसके लिए राजी हो गया।
युवती की मां बीमार बताकर 7 हजार रुपए मांगे
कुलदीप ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को पवन मंडल ने कहा कि युवती की मां बीमार है, उसके इलाज के लिए 7 हजार रुपए भेज दो। इसके बाद पवन ने कहा कि 31 अक्टूबर को हंसराज की शादी करवा देगा। इसके बाद वे परिवार के साथ बिहार के त्रिवेणगंज पहुंचे। वहां पर युवती पसंद आ गई। लड़की के कपड़ों और गहनों के लिए उन्होंने 91,600 रुपए दे दिए।
सुनसान जगह पर रोका, पिस्तौल दिखाकर लूटा
कुलदीप ने बताया कि रात को भाई हंसराज की शादी युवती से करवा दी गई। आधी रात को लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बिठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे। जब सुनसान जगह पर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर उनको रोक लिया। इसके बाद उन्होंने उनसे 30 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। भाई की दुल्हन को भी वे साथ ले गए। अब कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी है.