सात समुंदर पार से आया दूल्हा, हरियाणवी छोरी से रचाई शादी !

सात समुंदर से पार जर्मनी पहुंचे दुल्हे राजा क्रिस ने हिंदू रीति रिवाज से श्रेया के साथ की शादी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जर्मनी से पहुंचे क्रिस हिंदू रीति रिवाज से श्रेया के साथ शादी की और गीतों पर जमकर नाचे जर्मनी के बाराती

By  Baishali October 30th 2024 12:34 PM

कुरुक्षेत्र: सात समुंदर पार से जर्मनी से आए  क्रिस ने भारतीय युवती श्रेया से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. श्रेया उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी गई थी जहां पर उनकी मुलाकात  क्रिस से हुई थी. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा जिसके बाद भारत में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आकर दोनों ने शादी की। दोनों के परिजन भारतीय संस्कृति से न सिर्फ प्रभावित हैं बल्कि हिंदी पंजाबी भाषाएं सीखने की भी कोशिश कर रहे हैं. 

जर्मनी में बंधे भारतीय संस्कृति के प्रेम के धागे 

प्यार का परवान यहां तक खींच ले शायद किसी को मालूम नहीं था. सच है कि प्रेम प्यार इसमें कई मिठास होती है और सरहद की दूरियां भी इसमें मायने नहीं रखतीं. 

प्यार का धागा दोनों के बीच ऐसा बंधा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने  का फैसला ले लिया. श्रेया के परिजन भी चाहते थे कि दोनों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हो। क्रिस अपने साथ भाई डेविड, बहन क्लाउडिया दूसरी बहन जारा,जीजा एंड्रियास,दोस्त पिया अनिका को साथ लेकर आए थे, ये सभी उनके साथ बाराती बनकर कुरुक्षेत्र पहुंचे हुए थे. 

Related Post