किसानों और सरकार के बीच बनने लगी है बात ! पंजाब के डीजीपी ने डल्लेवाल से की मुलाकात
पंजाब के डीजीपी ने किसान नेता डल्ले वाल से मुलाकात कर एक सकारात्मक रुख की संभावना जताई है और कहा है कि उनकी बातों को केंद्र के पास भेजा जाएगा।
जींद: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों और सरकार के बीच बातचीत के सकारात्मक आसार बनते नजर आ रहे हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।
मीटिंग के बाद डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डल्लेवाल की जान हम सबके लिए कीमती है और हम सब के साथ सामंजस्य बिठाकर बातचीत को आगे बढ़ाने का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि उनके साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी आए हैं और वह किसानों की मांगों को केंद्र को भेजेंगे । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
वहीं केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने कहा कि डल्लेवाल की मांगों को सुनने के लिए वे सभी आए थे और इसके आदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी हुए थे। आपको बता दें कि हरियाणा के किसान शंभू-खनोरी बॉर्डर पर पिछले 10 महीने से आंदोलनरत हैं । इधर भाकियू (चढूनी गुट) नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भी खनोरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात करने का फैसला किया है। उन्होंने कल ही यह बयान दिया कि हरियाणा के किसान भी आमरण अनशन में डल्लेवाल के साथ रहेंगे। वही डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है।