हरियाणा में पड़ने लगी मीठी ठंड, पर AQI कहीं 300 तो कहीं 400 पार !
कुछ शहरों के तापमान की बात करें तो हिसार सबसे प्रदूषित शहरों में है जहां सुबह 3 बजे AQI स्तर 500 तक पहुंच गया है जबकि जींद में भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां AQI स्तर 400 पार पहुंच गया है
Baishali
November 4th 2024 12:35 PM
हरियाणा में ठंड का मौसम समझिए आ ही गया है. खासतौर पर सुबह और शाम की ढंड तो अब महसूस होने लगी है. राज्य का न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के आसपास है.
कुछ शहरों के तापमान की बात करें तो हिसार सबसे प्रदूषित शहरों में है जहां सुबह 3 बजे AQI स्तर 500 तक पहुंच गया है जबकि जींद में भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां AQI स्तर 400 पार पहुंच गया है.
गांव के लोगों ने बताया अबकी बार दीपावली के दिन पूरी रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसके कारण सुबह आसमान में जहरीली गैस का गुब्बारा चारों तरफ फैला हुआ था, आँखों में भी जलन हो रही थी खास तौर पर सांस के रोगियों को सुबह जहरीली गैस के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
बाकी शहरों में AQI स्तर की बात करें तो 20 शहर ऐसे हैं जिनका AQI लेवल 300 से ऊपर है.